ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले में मतदाताओं ने उत्साह व उमंग से किया मतदान

सीकर, गर्मी की प्रचंडता के बावजूद नई सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का जोश परवान पर रहा। सोमवार को तेज गर्मी के तापमान के बीच लोगों ने उत्साह और उमंग से बूथों पर पहुंचकर मतदान किया और लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले के संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी भागीदारी निभाई। जिले में कई स्थानों पर मतदाताओं ने लम्बी कतारों में धैर्य से मताधिकार का उपयोग किया। उम्रदराज, दिव्यांग, महिला और युवा मतदाता भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले में शुक्रवार को मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदाताओं ने निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, प्रबुद्ध नागरिकों आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया।
जिले में मतदान के लिए कुल 2102 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। जहां सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इससे पहले मतदान दलों ने पोलिंग एजेन्टों की मौजूदगी में मोक पोल किया। ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया।

शहीद दीपचंद वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के बूथ संख्या 186 में दोपहर एक बजे तक कुल मतदाता 1252 में से 308 मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं सीमा कुमारी व हंसा कुमारी ने प्रथम बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रींगस के बूथ संख्या 231 में कुल मतदाता 8443 में से 463, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती रींगस में दोपहर 1.15 बजे तक बूथ संख्या 240 में कुल मतदाता 1054 में से 279, बूथ संख्या 241 में कुल मतदाता 1224 में से 402 मतदाताओं नेे वोट डाले,वहीं नवरंग लाल कुमावत अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ मतदान केन्द्र पर आकर हंसी—खुशी से अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में ग्रामीण स्त्री-पुरूष, युवा मतदाताओं ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए जोश-खरोश के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भागचंदका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खाटूश्यामजी में दोपहर 3.15 बजे तक बूथ संख्या 149 में कुल मतदाता 1404 में 540, बूथ संख्या 150 में कुल 787 मतदाताओं में से 320,
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खाटूश्यामजी यूनिक पोलिंग बूथ में बूथ संख्या 153 में कुल 1354 मतदाताओं में से 550 ,बूथ संख्या 154 में कुल मतदाताओं में 860 में 340, बूथ संख्या 155 में कुल 772 मतदाताओं में से 356,ग्राम पंचायत पचार के पटवार भवन में स्थापित यूथ मतदान केन्द्र में सायं 4.30 बजे तक बूथ संख्या 252 में कुल 1301 मतदाताओं में से 791,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचार के बूथ संख्या 247 में कुल 1251 मतदाताओं में 476 मतदाताओं ने तथा 74 वर्षीया ज्याना देवी व्हील चैयर पर अपने पोते के साथ मतदान करने आई।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाचरियावास के बूथ संख्या 241 में सायं 5.30 बजे तक कुल मतदाता 234 में से 606, बूथ संख्या 442 में कुल मतदाता 1175 में 590, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खाचरियावास में बूथ संख्या 244 में कुल मतदाता 1018 में से 535 , बूथ संख्या 245 में कुल मतदाता 1070 में से 503 मतदाताओं ने सायं 5.40 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र के सेवा में बूथ संख्या 54 में प्रात: 11 बजे तक 845 मतदाताओं में से 181 मतदाताओं ने, नेछवा में बूथ संख्या 179 में 1395 में से 315, बूथ संख्या 176 में 1145 में 192, गनेडी में बूथ संख्या 174 में 1262 मे से 470 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया।

मतदाताओं का आभार :—
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में पूर्ण उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। चौधरी ने लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन करने पर जिले के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान में लोगों की सजगता पूर्ण सहभागिता से लोकतंत्र सुदृढ़ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शांतिपूर्ण व स्वतंत्र मतदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुनाव अधिकारियों, मतदान दलों के अधिकारियों, पुलिस कर्मियों व सुरक्षा बलों सहित निर्वाचन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का भी आभार जताया है।
मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें
मतदान दिवस पर जिले के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं के बड़ी संख्या में पहुंचने से रेलमपेल बनी रही। मतदान केन्द्रों पर मतदाता उत्साह के साथ पहुंचे व मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों से मतदान कर बाहर निकले युवा एवं कई लोग अमिट स्याही वाली अंगुली दिखाकर फोटो खिंचवाते व सेल्फी लेते भी नजर आए। युवा व महिला मतदान केन्द्रों पर उत्सव सा माहौल नजर आया। विधानसभा क्षेत्रों में नियोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था पर निगरानी बनाए रहे। मतदान केन्द्रों पर शाम तक मतदाताओं को पहुंचने का सिलसिला बना रहा। मतदान के पश्चात देर शाम को मतदान दलों का जिला मुख्यालय पर श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय व वाणिज्य महाविद्यालय में स्थापित संग्रहण केन्द्र पर वापसी का सिलसिला प्रारंभ हो गया। मतदान में उपयोग ली गई ईवीएम व वीवीपेट मशीनों सहित आवष्यक सामग्री को प्रबल कक्ष में सुरक्षा के बीच 4 जून को मतगणना तक सुरक्षित रखा जाएगा।

लाइव वेब कास्टिंग से निगरानी:—

जिले में चिन्हित संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए कड़े प्रबंध रहे। वेब कास्टिंग कैमरों द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम से निगरानी रखी गई। इसी क्रम में माईक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई थी।
दिव्यांगजनों के लिए वाहन की व्यवस्था
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष सुविधाओं का बंदोबस्त किया गया। जिले में नवाचार करते हुए तेज गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मेडिकल किट के साथ चिकित्सा कार्मिक की नियुक्ति की गई। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की सहायता के लिए स्काउट गाईड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगिनी, विद्यार्थी, वालंटियर आदि सहयोग के लिए मौजूद रहे। दिव्यांगजनों को घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र से मतदान के पश्चात पुनः घर छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई।

महिला व आदर्श मतदान केन्द्र रहे आकर्षण :—

लोकसभा आम चुनाव के तहत आठों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए आठों महिला एवं आठों आदर्श, युवा मतदान केन्द्र मतदाताओं में आकर्षण का केन्द्र रहे। आकर्षक सजावट के साथ खूबसूरत पाण्डाल व गलियारे से सजाए गए इन मतदान केन्द्रों पर उत्सव सा माहौल रहा। महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कार्मिक महिलाएं ही कमान संभाले हुए थी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथों पर महिला प्रबन्धकीय मतदान केन्द्र स्थापित किये थे।

Related Articles

Back to top button