ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाने का भी लिया प्रस्ताव
तम्बाकू मुक्त यूथ कैम्पेन के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामसभा में बताएं तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव
सीकर, तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और जानलेवा है। इसके खिलाफ जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को जिले की 373 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभा में जनप्रतिनिधियों व आमजन ने तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली। वहीं ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला कलेक्टर डाॅ अमित यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह के निर्देशन में जिले की 373 ग्राम पंचायतों में हुई ग्राम सभा में तम्बाकू से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान के प्रति आमजन को अवगत कराया। साथ ही ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त घोषित करने के प्रस्ताव पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आमजन की सहमति से प्रस्ताव लिए गए।
सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान के परिकल्पना को साकार करने के लिए चलाए जा रहे विभाग के तम्बाकू मुक्त यूथ कैम्पेन के तहत शनिवार को जिले की सभी 373 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, सीएचसी, आशा सहयोगिनी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव के सरंपच, पंच व अन्य जनप्रतिनिधियों व आमजन को तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू में करीब चार हजार से अधिक जहरीले तत्व होते हैं। बीडी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा, खैनी के सेवन से गेग्रीन, कैंसर आदि खतरनाक बीमारी हो सकती है। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों पर बुरा असर पड़ता है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, डीपीएम प्रकाश गहलोत, एनटीसीपी जिला समन्वयक डॉ संजय शर्मा ने शिवसिंहपुरा, राधाकिशनपुरा ग्राम पंचायत मे, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ विशाल सिंह ने कटराथल, दादिया और चैनपुरा में तम्बाकू के नुकसान की जानकारी दी। वहीं जिले के सभी बीसीएमओ व पीएचसी, सीएचसी व सब सेंटर पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, सीएचओ व आशा ने अपने क्षेत्र की ग्राम सभाओ में उपस्थित होकर तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित करवाए गए।
डिप्टी सीएमचओ डाॅ अशोक महरिया ने बताया कि जिले में एकसाथ एक ही दिन शनिवार को 373 ग्राम पंचायतों की विशेष ग्राम सभाओं में तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अगवत कराने के साथ ही तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित करने के डाॅक्यूमेटेंशन किया जा रहा है। जिला परिषद के माध्यम से विभाग को प्राप्त होने पर ये सभी दस्तावेज निदेशालय स्तर पर भेजे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त युवा डिजिटल जागरूकता अभियान 2023 के तहत विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हर वर्ग व आयु के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिए विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकृत फेसबुक, ट्वीटर, इस्टाग्राम अकाउण्ड सीकरआईईसी से प्राप्त की जा सकती है।