चुरूताजा खबर

परोपकार के कार्यों में धन लगाना पुण्य का काम – नेहरा

चूरू, घांघू के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय यूनुस खान की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा गांव के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक राजकीय विद्यालय में एक वाटर कूलर प्रदान किया गया है। शनिवार को विद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक में परिजनों की ओर से यह कूलर प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय में संसाधनों की स्थिति, शिक्षण स्तर में बेहतरी और विभिन्न आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने वाटर कूलर प्रदान करने के लिए मरहूम यूनुस खान के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट यूनुस खान ने सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी होकर अपनी भूमिका का निर्वहन किया। उनकी सक्रियता और सकारात्मकता हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। नेहरा ने कहा कि परोपकार में अपनी कमाई लगाना पुण्य का काम है।

सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार शिक्षा, चिकित्सा जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस समाज से बहुत कुछ लेते हैं, योग्य होने पर हम में लौटाने की प्रवृत्ति भी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक स्तर के लिए शिक्षकों तथा संसाधनों के सहयोग के लिए ग्रामीणों की सराहना की। प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा ने विद्यालय के विकास के बारे में जानकारी दी और कमरे, फर्नीचर आदि आवश्यकताओं से अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे अपने बालकों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से जोड़ें, शिक्षा के स्तर को लेकर कभी शिकायत का अवसर नहीं मिलेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने यथायोग्य सहयोग राशि प्रदान की।

विद्यालय प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर लेफ्टिनेंट यूनुस खान के पिता मुश्ताक खान का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सूबेदार मोहिद्दीन खान की ओर से दो सीलिंग फैन तथा विपिन राहड़ की ओर से एक सीलिंग फैन प्रदान किया गया। इस मौके पर मकसूद खान, असलम खान, परवेज खान, इमरान खान, निजामुद्दीन खान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बरकत खान, फूलाराम कस्वां, अजीत सिंह, देवकरण प्रजापत, विद्याधर रेवाड़, अशोक झाझड़िया, मांगीलाल बेरवाल, प्रदीप दर्जी, हनुमान प्रजापत, दीनदयाल प्रजापत, रणजीत सिहाग, बाबूलाल दर्जी, होशियार सिंह कस्वां, सविता, महबूब, ओंकार मल सैनी, बजरंग सिंह दांदू, रणवीर श्योराण, मुकेश नाई, सिम्मी कंवर, भंवरी, सुमन, यूसुफ खान, उमर खान, लाल खां, मनीष भार्गव, देवेन्द्र राहड़, ममता ढाका, दलीप प्रजापत, राकेश कुमार, सुभाष धानिया, महेश कुमार, शक्ति सिंह राठौड़, अयूब खान, सरोज, राजेश, विकाश कुमार, प्रियंका, गोपाल महर्षि, ईश्वर राम बरड़ आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button