झुंझुनूताजा खबर

पेड़-पौधे लगा कर मानसून का किया स्वागत

एडवोकेट प्रमोद सैनी पौंख ने

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) बागोली के निकटवर्ती पौंख गाँव में राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट प्रमोद सैनी ने नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा से प्रेरित होकर अपने गाँव में मानसून का पेड़-पौधे लगा कर स्वागत किया व इस मौके पर उन्होंने हर वर्ष की भाती मानसून आने के उपरांत 21 पेड़ हर साल लगा रहे है। इस मौके पर गाँव के नरेश कटारिया, अशोक सैनी, जगदीश प्रसाद , एडवोकेट प्रमोद पौंख ने बताया कि पर्यावरण के बचाव के लिए हर मानव जाति को अपने जीवन में साल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उससे मनुष्य को जीवन मे ऑक्सीजन के साथ साथ शुद्ध वातावरण भी मिलता है । पर्यावरणीय समस्याएं जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन इत्यादि मनुष्य को अपनी जीवनशैली के बारे में पुनर्विचार के लिये प्रेरित करती हैं और अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है। पानी की कमी को देखते हुवे इस लिए पानी जीवन का मुख्य घटक है। पेड़-पौधों से वाष्पीकृत जल ही बादल बन गगन में एकत्रित होता है व अमृत बन पुनः धरती की क्षुधा को शांत करता है। जलचक्र से ही प्रकृति का प्रबंधन चलता है। पर्यावरण अर्थात वह आवरण जो पृथ्वी को घेरे है, जिसमें वायु, जल, सौर ऊर्जा सब कुछ समाता है हमारे जीवित रहने, स्वस्थ रहने का मार्ग प्रशस्त करता है।

Related Articles

Back to top button