झुंझुनूताजा खबर

चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत वितरित की गई सैनेटरी पैड

कच्ची बस्ती में महिलाओं व बालिकाओं को

झुंझुनूं , महिला अधिकारिता विभाग व चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से आज शनिवार को दिनदयाल नगर स्थित कच्ची बस्ती में महिलाओं व बालिकाओं को सैनेटरी पैड वितरित की गई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते महिलाओं व बालिकाओं को पीरियडस के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए कच्ची बस्तियों में सैनेटरी पैड का वितरण करवाया जा रहा है। न्यौला ने बताया कि चुप्पी तोड़ो अभियान के तहत आगामी पांच दिन में अन्य कच्ची बस्तियों में भी महिलाओं व बालिकाओं को सैनेटर पैड वितरित करवाई जाऐगी। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम की सुमन कुमारी व नीतू के द्वारा बस्ती में महिलाओं को महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी दी गई एवं सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। 

Related Articles

Back to top button