ताजा खबरराजनीतिसीकर

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सेना भर्ती की मांगों को लेकर

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी दांतारामगढ़ ने सेना भर्ती की मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें सेना भर्ती जल्द शुरू करने तथा आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट, सेना भर्ती में पद बढाकर अधूरी भर्तियों की प्रक्रिया जल्द पूरी करने, अस्थाई भर्ती प्रक्रिया बंद करने, बेरोजगारी भत्ता बिना शर्त पर दिया जाए, निजी कॉलेजों द्वारा परीक्षा फार्म के नाम पर अवैध वसूली बंद करने, दांतारामगढ़ में सरकारी कॉलेज शुरू करने सम्बन्धित मांगों को लेकर केंद्र सरकार के नाम उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा को ज्ञापन दिया। दांतारामगढ़ डीवाईएफआई अध्यक्ष मुकेश रोज ने बताया नौजवान सभा मांग करती है कि उपरोक्त मांगों को जल्द पूरी करे अन्यथा आने वाले दिनों में भारत की जनवादी नौजवान सभा आंदोलन तेज करेगी तथा दांतारामगढ़ के नौजवानों से नौजवान सभा में जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष घनश्याम सांखला, चैन सिंह, शिशपाल नीमावास, अशोक पेंटर, विक्रम मीणा, जसवंत कुमार, मुकेश नीमावास, चौथमल बोदूराम, नवरंग कविया, राकेश बिजारनियां, कुलदीप कविया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button