पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र बुरड़क ने दी नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को कानून संबंधी जानकारी
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित सोती भवन में चल रहे नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क ने कानून संबंधी विभिन्न जानकारियां दीं। नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक बुरड़क ने कहा कि वे ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। किसी भी विभाग में नौकरी करने वालों को अन्य किसी लालच में कार्य नहीं करना चाहिए। कार्मिक का ध्यान राज्य नियमों एवं जनहित पर रहना चाहिए। बुरड़क ने प्रशिक्षण में पुलिस, सीआरपीसी, भ्रष्टाचार निरोधक कानून से संबधित, पोक्सो, घरेलू हिंसा व कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य विषयों पर ग्राम विकास अधिकारियों को जानकारी प्रदान की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने कहा कि ग्रामीण विकास में ग्राम विकास अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसलिए वे प्रशिक्षण में प्रत्येक पक्ष को बारीकी से समझें। उन्होंने कहा कि राज्य सेवा में हमारी निष्ठा ही हमारी पहचान बनती है। इसलिए निष्ठा के साथ प्रत्येक कार्य को करें और यह भी देखें कि सरकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुनिश्चित हो। शिविर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने प्रशिक्षण में कहा कि ग्राम विकास अधिकारी विभाग के नियमों के अनुसार तथा सम्पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। इस अवसर पर प्रेम सिंह चौहान, सुभाषचन्द्र मीणा आदि ने सिटी सीओ राजेन्द्र बुरड़क को एक डायरी व कलम भेंट कर सम्मानित किया।