चिकित्साचुरूताजा खबर

प्रसव के बाद 35 वर्षीय प्रसूता की मौत, लापरवाही का आरोप

रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में प्रसव के बाद 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तथा आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव छाबड़ी मीठी की दीपा कंवर के लेबर पैन की शिकायत पर परिजन उसे आज सुबह अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसने एक बालक को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा एक इंजेक्शन दिया गया, जिसे लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है, जबकि महिला का उपचार उक्त डॉक्टर द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा था। परिजनों ने पीएमओ के नाम ज्ञापन देकर मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने तथा दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा नारेबाजी कर विरोध जताया। वहीं दूसरी ओर महिला डॉक्टर का कहना है कि नियमानुसार उपचार किया गया था तथा उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। मृतका हाइपरटेंशन की मरीज थी। घटना के बाद जब लोगों ने अस्पताल प्रशासन से बात की, तो दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए, जिसके चलते बवाल मच गया। घटना की सूचना पर सीआई महेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने बताया कि जब तक दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव नहीं लिया जाएगा। घटना का समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button