रसोई का बजट भी बिगड़ गया
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बीते पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में चार दफा बढ़ोतरी हुई है। तेलों के बढ़ते दामों ने आम आदमी की जेब पर भी भार डाल दिया है। पूर्व में पेट्रोल 109 रुपए तीन पैसे था, जो अब बढ़कर 112 रुपए 48 पैसे हो गया है। वहीं डीजल के भाव पूर्व में 92 रुपए 49 पैसे थे, जो पांच दिनों में बढ़कर 95 रुपए 71 पैसे हो गए हैं। पिछले पांच दिनों में पेट्रोल के तीन रुपए 45 पैसे तथा डीजल के तीन रुपए 22 पैसे दाम बढ़े हैं। आमजन ने बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने की केंद्र सरकार से मांग भी की है। आमजन ने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हुई थी, जिससे महंगाई आसमान छूने लगी तथा रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। यदि इस बार भी ऐसा हुआ, तो आमजन की कमर टूट जाएगी। तेलों के दाम बढ़ने से हर वस्तु के भावों में तेजी आएगी तथा घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा।