ग्राम काजड़ा के वार्ड नंबर 12 व 13 में
काजड़ा, आज सोमवार को पेयजल की समस्या को लेकर ग्राम काजड़ा में पंच जयप्रकाश स्वामी की अध्यक्षता में ग्रामवासियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम काजड़ा के वार्ड नंबर 12 व 13 में पानी की गंभीर समस्या पर चर्चा हुई। प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किये जाने पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। युवा जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि ग्राम काजडा़ के वार्ड 12 व 13 में गत कई महीनों से पेयजल की भारी किल्लत है। मोहल्ले के सरकारी ट्यूबवेल का पानी खत्म हो चुका है। जिसके सम्बन्ध में प्रशासन व स्थानीय विधायक को सूचित किया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। गर्मी के मौसम में ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं 29 अप्रैल को ग्रामीणों के द्वारा पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन किया गया व प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। प्रशासन द्वारा सतीश राव नायब तहसीलदार सूरजगढ़ द्वारा उक्त मामले की जांच करवाई गई। जिसमें ट्यूबवेल से वार्ड में पानी के न पहुंचने की शिकायत सही पाई गई। ट्यूबवेल की मोटर चलाकर घरों में पानी की सप्लाई को जांचा गया। जांच में घरों में पानी की सप्लाई नहीं होना पाया गया। अब स्थिति यह हो गई है कि यह ट्यूबवैल बिल्कुल फेल हो गया है। अब नया ट्यूबवैल बनाना जरूरी हो गया है। आज की बैठक में नया ट्यूबवेल बनवाने के संबंध में प्रशासन और स्थानीय विधायक को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। अगर एक सप्ताह में नये ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी नहीं होती है तो ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा। बैठक में पवन गुर्जर, धर्मपाल गांधी, अशोक स्वामी, सत्य प्रकाश सोनी, विक्की शर्मा, धर्मेंद्र शेखावत, अशोक कुमावत, सुनील कुमार, कपिल कुमार, अनिल कुमार, पुष्कर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।