ताजा खबरसीकर

दयनीय स्थिति को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

सैन समाज ने

अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] कोविड -19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत लॉक डाउन की पालना में सैन समाज की दुकाने बंद होने से समाज के लोगो के लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है। सैन समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष कैलाश सैन के नेतृत्व में श्रीराम सैन, विनोद सैन, श्रवण सैन, राकेश सैन, सीताराम सैन, सेंटी सैन, कालूराम सैन ने उपतहसील कार्यालय परिसर अजीतगढ़ में उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सैन समाज के लोग दैनिक मजदूरी करके अपना पेट पालते है लेकिन लॉक डाउन के चलते दुकाने बंद होने से रोजी रोटी का संकट आ गया है जिससे परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है इसलिए ज्ञापन में दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता देकर राहत पहुचाई जाए। साथ ही सैन समाज ने प्रशासनिक प्रबंधन की सराहना करते हुए मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए सरकार से राहत की मांग की।

Related Articles

Back to top button