जिला कलक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
झुंझुनू, कोरोना वायरस के नियंत्रण को देखते हुए जिले कों ऑरेंज जॉन में रखा गया है। जिले में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के सभी 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है और पिछले 16 दिन से जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि जिले में राहत के 16 दिन बाद भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है लगातार प्लानिंग कर कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य किये जा रहे है। खान ने बताया कि जिले में सोमवार से पूनः मेडिकल सर्वे करवाना प्रारम्भ कर दिया है, जिसके लिए 1472 मेडिकल टीम बनाई गई है। वे आज सोमवार को बिजली-पानी सहित मौसमी बीमारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
सर्वे का कार्य – जिला कलक्टर ने इस सर्वे की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक सक्षम राजकीय कार्मिक की नियुक्त प्रत्येक मेडिकल सर्वे टीम में करने तथा प्रत्येक कार्मिक को बिना मास्क के नहीं जाने, मौसमी बीमारियों के अतिरिक्त कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने, लोगो से उनकी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सर्वे का कार्य 1472 टीमें कर रही है। सीएमएचओ ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 5717 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है, इनमें से 166 की रिपोर्ट आना शेष है।
बाहर से आने वालों की मॉनिटरिंग – जिला कलक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की 41 चैक पोस्टों सहित अपने चिकित्सकों को प्रतिदिन देश के सभी रेड जॉन तथा हॉट-स्पॉट क्षेत्रों की लिस्ट उपलब्ध करवायें ताकि टीम को यह मालूम हो जाए कि बॉर्डर पर आने वाले व्यक्ति कौनसे जॉन से आया है और उसकी प्रभावी केटेगरी बनाकर उनको क्वारेंटाईन करने जैसी कार्यवाही की जा सकें। जिला कलक्टर ने कहा कि रेड जॉन व हाट-सपॅाट क्षेत्र से आने वाले लोगो को आवश्यक रूप से संस्थागत क्वारेंटाईन करें और उनकी सैम्पलिंग लें। उन्होंने प्रतिदिन 100 लोगों की सैम्पलिंग करवाने की बात कही।
जलदाय – जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में पीने के पानी के स्त्रोत को फंक्शनल करने के निर्देश दिऎ। उन्होंने गुंगी-राजगढ योजना से 11 गांवों तथा आपणी योजना से 13 गांवों में पीने के पानी की आपूर्ति नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृत 66 में से 21 ट्यूबवैलों की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। शेष को जल्द ही आपूर्ति के लिए प्रारम्भ कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के स्त्रोंतों नहीं है वहां पर पानी के टैंकर से सप्लाई करने की प्लांनिग करें और अधिक पैसे वसूलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने सिंगल फेस कनेक्शन का सर्वे करवाने के निर्देश दिए।
शोक व्यक्त किया – पीएचईडी एसई महेश बंशीवाल के आकस्मिक निधन होने पर आज सोमवार को जिला कलक्टर उमर दीन खान, सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शौक व्यक्त किया।