विभागीय मोबाइल नम्बर की सिम आवन्टित
ग्रीष्मकालीन ऋतु को देखते हुए जिले के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की पेयजल सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए जलदाय विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके लिए जिले के सभी अधिशाषी अभियन्ताओं, सहायक अभियन्ताओं और कनिष्ठ अभियन्ताओं को विभागीय मोबाइल नम्बर की सिम आवन्टित की गई है। जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सीएल जाटव ने बताया कि पेयजल सम्बन्धी शिकायत के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 01592-232636 हैं। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता (मोनि.) देवकरण श्योराण (मोबाइल- 8279101819/ 9829377800) व सह प्रभारी कनिष्ठ अभियन्ता (स्टोर) नीरज शर्मा (मोबाइल- 8279101849) को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पेयजल सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्रवार वहां के अभियन्ताओं को प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर खण्ड झुंझुनू के लिए अधिशाषी अभियंता रोहिताश्व कुमार (8279101820/9414081294)को, झुंझुनू शहर के लिए एईएन ईश्वरलाल बागोरिया (8279101827) को, नवलगढ़ शहर व पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एईएन विजय सिंह (8279101828) को, उदयपुरवाटी शहर एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए एईएन अशोक गुप्ता (8279101829) को, जिला खण्ड के लिए अधिशाषी अभियंता जयचंद मालसरिया (8279101821/9680613618) को, मलसीसर, बिसाऊ एवं शहरी व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन कैलाश चन्द्र पूनियां (8279101830) को, बगड व मंडावा कस्बा व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन कैलाश चन्द्र (8279101831) को, चिड़ावा कस्बा व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन महेन्द्र सिंह (8279101832) को, पिलानी कस्बा एवं ग्रामीण एरिया के लिए एईएन महेन्द्र चेतीवाल (8279101833)को, सूरजगढ़ कस्बा व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन विक्रम सिंह (8279101834) को, खेतड़ी खण्ड के लिए अधिशाषी अभियंता हरिराम (8279101822/9414086251) को, बबाई व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन सुनील कुमार (8279101835) को, खेतड़ी व गोठडा कस्बा व ग्रामीण एरिया के लिए एईएन सुनील कुमार (8279101836) को एवं बुहाना व सिंघाना कस्बा व ग्रामीण एरिया के लिए विक्रम सिंह (8279101837) को नियुक्त किया गया है।