उदयपुरवाटी मणकसास पीएचसी का डेपुटेशन पर लगाए डॉक्टर का भी हो गया तबादला
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के गांव मणकसास पीएचसी में हाल ही में हुई तबादला सूची में डॉक्टर नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। कुछ दिन पहले डॉक्टर की मांग को लेकर अस्पताल में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसके बाद राज्यमंत्री गुढ़ा को भी अवगत करवाया था। गुढा ने पचलंगी पीएचसी में 2 डॉक्टर होने पर एक डॉक्टर पंकज कुमार सर्वा को डेपुटेशन पर मणकसास पीएचसी में लगा दिया था। साथ ही राज्यमंत्री गुढा ने कहा था कि तबादला सूची की लिस्ट जारी होते ही मणकसास पीएचसी में डॉक्टर लगा दिया जाएगा। लेकिन दो दिन पहले लिस्ट भी जारी हो गई, उसमें भी डॉक्टर का पद रिक्त पड़ा है। किसी को नहीं लगाया गया। जो डॉक्टर डेपुटेशन पर था, उसको भी तबादला सूची में उदयपुरवाटी सीएचससी में लगा दिया गया। इस दौरान गिरधारी लाल शर्मा, शंकर सिंह, रोशन लाल वर्मा, बाबूलाल, जाफर अली सहित ग्रामीणों ने मणकसास पीएचसी में शीघ्र ही डॉक्टर लगाने की मांग की है।
इनका कहना :- मणकसास गांव की पीएचसी में तबादला सूची के दौरान डॉक्टर नहीं लगाया गया है। दूसरी सूची के आने तक इंतजार करना पड़ेगा। डॉक्टर मुकेश भूपेश बीसीएमओ उदयपुरवाटी।