झुंझुनूताजा खबर

बेटियों को शिक्षित एवं संस्कारित बनाएं – गुर्जर

शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

झुंझुनू, बेटियों को शिक्षित एवं संस्कारित बनाएं बेटियां दो घरों को रोशन करती हैं उक्त उदगार खेतड़ी प्रधान एडवोकेट मनीषा गुर्जर ने व्यक्त किए , प्रधान गुर्जर शुक्रवार को उपखंड के जसरापुर गाँव की रामा की ढाणी मे भामाशाह प्रकाश फागणा के सौजन्य बनाए गए मंदिर में पंडित कैलाश चंद्र शास्त्री एवं सहयोगी पंडितो एवं कैलाश फागणा के सानिध्य में शिव , पार्वती ,गणेश जी ,कार्तिकेय एवं नंदेश्वर की विधिवत पूजा अर्चना करा कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 351 महिलाओं ने तिरोड़ी की ढाणी शिव मंदिर से दो किलोमीटर तक गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए मंदिर स्थल तक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। मूर्ति स्थापना के बाद यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई ।मुख्य यजमान जुगलाल फागणा एवं बसंती देवी, महावीर प्रसाद एवं सुनीता देवी, प्रकाश चन्द्र फागणा एवं कृष्णा देवी, महेंद्र एवं निर्मला देवी ,मनरुप सिंह
बाला देवी ,प्रेम सिंह एवं संतरा देवी थी। इस मौके पर खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मुख्य अतिथि मनीषा गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच केदार खिंचीं ने की।विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह टीकेएन, प्रवीण भोजगढ़िया, मदन सिंह निर्वाण, डॉक्टर सुभाष प्रजापत, म्हादाराम खटाना, अशोक कालोटा, रामजीलाल मंडाना थे । प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह टिकेऐन ने कहा कि इस प्रकार के अनुष्ठान होते रहने चाहिए जिससे कि मनुष्य में धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, इस अवसर पर प्रधान मनिषा गुर्जर ने सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉक्टर शीशराम गुर्जर ,नंदलाल छावड़ी ,राजकुमार सिंह निर्वाण, सावलराम सडुका, महेश जोशी, किशोर सिंह बजाड़, राजेश कुमावत पंच , एंव धर्मपाल सिंह तंवर सहित अनेक लोग मौजूद थे। अंत में अतिथियों ने मंदिर निर्माण के लिए भामाशाह प्रकाश फागण एवं परिवार को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया और कहा कि इससे क्षेत्र के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button