अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सहसचिव कामरेड बादल सरोज देंगे व्याख्यान
सीकर, [प्रदीप सैनी ] अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर 16-17 जुलाई को सीकर में आयोजित होगा। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव कुंदन लाल ने बताया कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 16 -17 जुलाई को सीकर में चौधरी चरण सिंह नगर के शिक्षक भवन में होगा। सम्मेलन में उद्घाटन अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम करेंगे। जबकि पहचान की राजनीति, जाति और धर्म पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सहसचिव कामरेड बादल सरोज अपना व्याख्यान देंगे। प्रशिक्षण शिविर में संगठन की आवश्यकता और संगठन निर्माण के सिद्धांतों पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव और हिमाचल विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह अपनी बात रखेंगे। सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 250 के करीब प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रामरतन बगड़िया, कुंदनलाल, अशोक पेंटर ने दांतारामगढ़, पूरण सिंह शेखावत, हेमाराम किरडोली ने सीकर, ओम प्रकाश सैनी ने नीमकाथाना और श्रीकांत महरिया ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में जनसंपर्क किया।