विश्व युवा कौशल दिवस पर
चूरू, विश्व युवा कौशल दिवस पर शुक्रवार को आईटीआई की ओर से रन फॉर स्किल रैली का आयोजन किया गया। आईटीआई अधीक्षक नीतू एवं आरएसएलडीसी समन्वयक जितेंद्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आईटीआई अधीक्षक नीतू ने कहा कि बेरोजगारी के इस समय में कौशल विकास एक बड़ी उम्मीद है और हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि हमारे युवा किसी न किसी कार्य में दक्ष हों। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के छात्रों के बीच तकनीकी शिक्षा पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक आरएसी, व्यवसाय के प्रथम तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विश्व युवा कौशल दिवस पर निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।