इस्लामपुर कस्बें के आर्दश प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर सोमवार को गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम शुरू हुआ। प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी डाॅ नरेन्द्र सिंघोया ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 मई से 9 जून तक चलेगा। इस कार्यक्रम मे आशा वर्कर घर घर जाकर ओ. आर. एस. और जिंक टेबलेट की गोलिया घर घर जाकर निःशुल्क वितरित करेगी तथा लोगांे स्वच्छता के बारे मे अवगत करवायेगी। जिसके अनर्तगत वो लोगो को खाना बनाने, खिलाने एवं खाने से पहले और मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को जागृत करेगी। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत चलाया जा रहा है।