झाड़सर के पास
तारानगर, पिकअप-मोटरसाइकिल टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार देर रात साहवा से अपने गांव हरिपुरा आते वक्त झाड़सर के पास मोटर साइकिल पिकअप से टकरा गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हरिपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र च्यानणमल उम्र 28 वर्ष व उसका साथी राजेंद्र पुत्र सांवरमल उम्र 29 वर्ष देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहवा से अपने गांव हरिपुरा आ रहे थे झाड़सर व डाबड़ी के बीच उनकी मोटरसाइकिल पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक मांगीलाल के दोनों पैर टूट गए व सिर व पेट पर भी गंभीर चोटें आई मांगीलाल की पेंट की जेब में रखा मोबाइल भी चकनाचूर हो गया। दुर्घटना की सूचना पर 108 की सहायता से दोनों युवकों को तारानगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक देवीलाल जोशी ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो युवकों की दुर्घटना का समाचार मिलने पर परिजनों सहित लोग अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार मृतक मांगीलाल अपने घर में इकलौता पुत्र था व मृतक के ताऊ का बेटा भी 1 वर्ष पहले करंट लगने से काल का ग्रास बन गया था उसके बाद ताऊ व पिता के आशा की किरण मांगीलाल ही था। वह भी दुर्घटना में मारा गया व दोनों भाइयों के परिवार का चिराग बुझ गया। डॉ देवीलाल जोशी ने बताया कि देर शाम दुर्घटना में घायल दो युवकों को 108 की सहायता से लाया गया । दोनों ही मृतावस्था में थे। दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी । जिसमें एक युवक के किसी तरह की बाहरी चोट नहीं थी और दूसरे युवक की दोनों पैर टूट चुके थे, सिर पर भी गंभीर चोट थी।