पंचायतीराज चुनाव 2020
सुजानगढ़, सुजानगढ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए आज शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह से ही ग्रामीणों ने मतदान के प्रति रुझान दिखाया। दोपहर 12 बजे तक पंचायत समिति क्षेत्र में 31.3 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। दूसरी ओर दोपहर 3 बजे तक पूरे क्षेत्र में 61.5 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। गांव गोपालपुरा के मतदान केंद्रों पर दोपहर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अत्यधिक भीड़ और लंबी लाइनें देखी गई। गोपालपुरा में दोपहर 1 बजे तक 40 मतदान संपन्न हुआ। इसी प्रकार चरला ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ नजर आई मतदाताओं ने आरोप लगाया कि चरला गांव के मतदाताओं के वोट त्वरित गति से डलवाए गए। जबकि दूसरे गांव से आने वाले मतदाताओं के वोट काफी धीमी गति से डलवाए गए। वहीं चरला गांव के पोलिंग बूथ पर शाम को 6 बजे तक करीब 100 मतदाताओं की लाईनें लगी हुई नजर आई। बालेरा ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने भी मतदान के प्रति रुझान दिखाया और मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान। नवगठित सारंगसर पंचायत में ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाया 4 बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हुआ। पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 79.5 प्रतिशत मतदान शाम के पांच बजे तक सम्पन्न हुआ। मतदान की प्रक्रिया अनेक बूथों पर शाम के पांच बजे के बाद भी जारी रही। हालांकि बाद में आने वाले मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ के द्वार बंद कर दिये गये। वहीं लोढसर से सरपंच पद के लिए कन्हैयालाल शर्मा 761 वोटों से विजयी घोषित हो चुके हैं। ज्ञात रहे कि इस चुनाव में 133 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला होना है। कुल 1 लाख 28 हजार 378 मतदाताओं में से 1 लाख 2 हजार 60 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांच बजे तक के आंकड़ों की बात की जाये तो ग्राम पंचायत भीमसर में सबसे कम मतदान 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान 89.07 प्रतिशत गेड़ाप में हुआ।