क्षेत्र के युवा नर सेवा नारायण सेवा व मानवता सेवा के लिए
दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) नीमेडा़ के रणजीत वर्मा व सीकर के तुषार शर्मा के लिए विदेश से भी मदद आई । दुबई प्रवासी धर्मेंद्र कुमावत निवासी जीजोट ने दोनों पीडि़त परिवार के खातों में 11-11हजार रुपए की राशि जमा कराई ,इनके अलावा ओमान मस्तक से एक व्यक्ति ने गुप्तदान कर तुषार शर्मा के परिवार के खाते में एक लाख रुपये की राशि जमा कराई। सीकर के 14 वर्षीय तुषार शर्मा की किडनी खराब हो गई परिवार को इलाज के लिए 10 लाख रुपये की जरूरत थी। पीडि़त परिवार के लिए यह रकम काफी बड़ी थी। परिवार रुपये के अभाव में तुषार का उपचार नहीं करवा पा रहा था। तुषार व उसके परिवार को किसी फरिश्ते की दरकार थी कि कोई उनकी मदद के लिए आगे आये। तुषार व उसकी मां ने एक वीडियो जारी कर मदद की उम्मीद की थी। वह वीडियो वायरल होने लगा। दांतारामगढ़ के युवाओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए तुषार के लिए रुपये एकत्रित करना शुरू कर दिये है । दांतारामगढ़ का एक गरीब परिवार नीमेडा़ बस स्टैंड वार्ड नं 6 में जीणमाता रोड पर जिनके परिवार में दो सदस्य है, एक बेटा और माँ. लड़के के पिता 7-8 साल पहले एक बिमारी की वजह से मृत्यु हो चुके हैं, बहने हैं जिनकी सब की शादी हो चुकी हैं । रणजीत वर्मा का 15 दिन पहले एक्सीडेन्ट हुआ जिनके पैर में रोड डली हैं , जिस घर मॆ शाम के खाने का कोई इन्तेज़ाम नहीं वहा इस एक्सीडेन्ट का इलाज़ कैसे कराये इस लिए भामाशाह मददगार बन रहे है । आपणी मानवता सेवा संस्थान ने एक सप्ताह में सुलियावास के पिडि़त सुरेश खीचड़ के लिए दस लाख रुपये जुटाये । क्षेत्र की एक ओर मजबूत टीम मिशन मानवता भी पीडितो की हमेशा मदद करती है । दांतारामगढ़ क्षेत्र के युवा नर सेवा नारायण सेवा व मानवता सेवा के लिए हमेशा पीडितों परिवारों के मददगार बन रहे ।