ग्राम मोई ताल में
झुंझुनू , राजकीय आयुर्वेद औषधालय मोई ताल के तत्वाधान में आज ग्राम मोई ताल में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, नरेगा कर्मियों के अतिरिक्त गांव के विभिन्न व्यक्तियों कों निशुल्क काढा वितरण किया गया। जिसका करीब 160 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ संतोष जाखड़, आयुर्वेद महेश चंद्र गर्ग, योग शिक्षक मेहर चंद एवं योग शिक्षिका शकुंतला ने वितरण में अहम भूमिका निभाई। चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष जाखड़ ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को जागरूक करते बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हमारी प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होनी आवश्यक है हमें मौसमी बीमारियों से बचाव करना जरूरी है जिसमें यह काढा इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है। विद्यालय की प्राचार्या सविता शर्मा, पीटीआई अनिल घनखड़, प्राध्यापक राकेश आर्या एवम् ग्रामवासियों ने इसके लिए आयुर्वेदिक औषधालय स्टॉफ का धन्यवाद किया।