झुंझुनूताजा खबर

पिलानी में चुनाव लड़ रहे जनसेवकों से मांगा जायेगा जवाब

केदारकुञ्ज पिलानी में जनकल्याण संस्था की बैठक संस्थापक भरतलाल शर्मा व संरक्षक सीएम भार्गव के सान्निध्य, सचिन रोहिला के आतिथ्य एंव राजेश रोहिला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गत छः वर्षो से संस्थान नगर के लिये सीवरेज, तहसील, कॉलेज, सीएचसी,कुम्भाराम लिफ्टकेनाल का पानी व एडीजे कोर्ट की मांग स्थानीय विधायक व राज्यसरकार से लगातार करता आरहा है। विभिन्न अवसरों पर ज्ञापन भी दिये गए है परंतु जनसँख्या की दृष्टि से जिले का तीसरा बड़ा नगर होने के बावजूद इन अतिआवश्यक सुविधाओं से वंचित है। कार्यकर्ताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि आनेवाले चुनाव में विधायक पद के लिये चुनाव लड़ रहे जनसेवकों से इसका जवाब मांगा जावेगा । आश्वासन बहुत मिले है परन्तु अभी तक यह नगर सरकारी सुविधाओं से वंचित ही रहा है। उपरोक्त मांगो के लिये सम्पूर्ण नगर में जनजागरण अभियान प्रारम्भ किया जावेगा। बैठक में मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह राठौड़, डॉ हरीसिंह साँखला, प्रतापसिंह गोड़, बजरंगलाल आलड़िया, गजानन्द शर्मा,सुशील कुमावत, रणवीरसिंह शेखावत, सुरेन्द्र आर्य, राधेश्याम मान, मोहम्द इकबाल, नवीन,अनिल व अनुज सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button