झुंझुनूताजा खबर

पिलोद की वीरांगना को सेना ने भेजी आर्थिक सहायता

पिलोद गांव की संतोष देवी पत्नि पूर्व सैनिक राजपुताना राइफल स्व. सवाई सिंह को सेना की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आर्थिक रूप से कमजोर पूर्व सैनिक परिवारों की आर्थिक सहायता करना सेना गर्व समझती है समय-समय पर ऐसे परिवारों की हर संभव मदद करती है। शुक्रवार को राजपुताना राइफल के नायक कृष्ण कुमार ने गांव में पहुंचकर गांव के सरपंच चिरंजीलाल शर्मा व गणमान्य नागरिकों के बीच स्व. सवाई सिंह की वीरांगना  को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होनें बताया कि सेना समय-समय पर शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओ को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करती है जिससे उनको कभी यह ना महसुस हो की वो अकेले है। इस दौरान ग्रामीणों ने सेना की तरफ से पधारे नायक कृष्ण कुमार का आभार प्रकट किया व सेना के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की। इस मौके पर राधाकृष्ण शर्मा, मोहनलाल कुमावत, भीम सिंह, उम्मेद सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button