सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] पिलोद गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल की 11 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। प्रिंसीपल दामोदर शर्मा ने बताया सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क साईकिल योजना चला रखी है जिसके अन्तर्गत दूर दराज के गावों से कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को आवागमन के लिए साईकिल वितरित की जा रही है। मंगलवार को सरपंच चिरंजीलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्कूल की नव प्रवेशित 11 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। वहीं कासनी गांव के राउमा विद्यालय में सरपंच की अध्यक्षता में 14 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। इस मौके पर एसडीएमसी के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं प्रिंसीपल ने ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।