ताजा खबरनीमकाथाना

सुशासन दिवस पर नेहरू पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई, 31 दिसबंर तक चलेगा स्वच्छता सप्ताह

नीमकाथाना, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नेहरू पार्क में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए सोमवार को उनकी स्मृतियों को याद किया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों एवं अटल कविता का वाचन किया गया। इस अवसर पर जिले में सुशासन की राह प्रशस्त करने के लिए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिको को सुशासन की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने स्वच्छता सप्ताह की वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।गौरतलब है कि प्रदेश में उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के लिए सुशासन विचारों से अवगत करवाने के उद्देश्य से अटल जयंती पर जिले भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, एडिशनल एसपी शालिनी राज, पुलिस उप अधीक्षक जोगेंद्र सिंह, एसडीएम राजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला, पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त रघुवीर वर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक मुकेश गाड़ोदिया, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, नगर परिषद उपसभापति महेश मेगोतिया, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सुरेंद्र खरवास, प्रमोद सिंह बाजोर, जयप्रकाश लोढ़ा, नरेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में आमजन मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button