मेडिकल कॉलेज रोड़ एवं सिविल लाइन्स क्षेत्र में पौधरोपण
चूरू, सामाजिक और विधि सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था विधि सत्संग की ओर से रविवार को मेडिकल कॉलेज रोड़ एवं सिविल लाइन्स क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। संस्था के सदस्यों ने पौधे लगाए और ट्री गार्ड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इस मौके पर नोहर न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्र शेखर पारीक ने कहा कि पौधे इस धरती का श्रृंगार हैं। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना ही असंभव है लेकिन हम अपने रोजमर्रा के काम में ही पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रकृति हमारे ऐसे कृत्यों से दुखी है। हमें प्रकृति को समृद्ध करने की दिशा में काम करना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर इस धरती को बेहतर और खूबसूरत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें इतना कुछ देती है, पौधरोपण प्रकृति को लौटाने और उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर तरीका है। इस अवसर पर पीपल, शहतूत, नीम आदि पौधे लगाये गए । वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, यूनियन बैंक के कार्मिक देवेंद्र शर्मा न्यायिक सेवा परीक्षा तैयारी कर रहे संस्था के सदस्य देव सोनी, निशांत, कृष्ण, अर्जुन रेणु स्वामी आदि सदस्यों ने पौधरोपण किया।