ताजा खबरराजनीतिसीकर

विधायक ने किया बाँध का शिलान्यास

साथ ही 25 बीघा भूमि भी सर्वसमाज के शमशान के लिए हुई आवंटित

खंडेला, [ आशीष टेलर ] किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने खण्डेलावासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी करते हुए रविवार को खंडेला बांध के जीर्णोद्वार शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर कस्बे के बहुत से लोगो ने उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत भी किया। इस मौके पर महादेव सिंह ने बताया की सन 1977 में बने इस बांध के जीर्णोद्वार की जरूरत थी इसलिए राज्य सरकार से ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए है। इसके भरने से आसपास के क्षेत्र में पानी रिचार्ज होगा। उन्होंने यह भी बताया की श्मशान भूमि के अतिक्रमण को लेकर सर्वसमाज के काफी लोग चिंतित थे। इसलिए तकरीबन 25 बीघा भूमि श्मशान के लिए भी आवंटित करा दी गई है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अधिकारी ने बताया की रिसाव और अन्य कारणो से बांध में पानी नही रहता था जबकि एक तरफ की पहाड़ियों का पूरा पानी नदी में बहता है अतः उस पानी को भी बांध में लाने की योजना है उसमें आने वाली कुछ बाधाओं को दूर किया जाकर बांध में पानी का भराव हेतु सुधार किया जाएगा। कार्यक्रम में वक्ताओ ने अवगत कराया की चारोड़ा क्षेत्र की पहाड़ियों से पानी की आवक के लिए योजना में आने वाली व्यक्तिगत बाधा का सर्वसमाज आपस में मिल बैठकर हल ढूंढेगा। कार्यक्रम में रीगस नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत, सरपंच भूराराम सैनी, सुभाष सैनी, रामपुरा सरपंच बीरबल सैनी, मेहरो की ढाणी सरपंच पति मोहनलाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सिंचाई विभाग SE 2TA जगदीश प्रसाद SEMR सुरेश कुमार आला अधिकारी अधीक्षण अभियंता व विकास अधिकारी खंडेला भी मौजूद थे।
मौके पर सभी अतिथियों का भी कस्बे के लोगो द्वारा माल्यार्पण कर सत्कार किया गया। इस दौरान खंडेला नगर पालिका अध्यक्ष याकूब मलकान, उपाध्यक्ष नाथूलाल, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश डस्सा, प्रिंसिपल द्वारकाप्रसाद लाटा, डा.ललित प्रसाद शर्मा, रमेश उपाध्याय, प्रभुजी पारीक,शिवदयाल तिवाड़ी बाबूलाल ओढका राजेंद्र चौधरी सहित शंकर शर्मा वाजिद खान विनोद अग्रवाल आदि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button