झुंझुनूताजा खबर

लोहार्गल मेले को लेकर समिति कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

लक्खी अमावस्या मेले की व्यवस्था एवं संचालन के लिए

चिराना, [मुकेश सैनी ] प्रसिद्ध तीर्थराज लोहार्गल धाम में अगले माह में भरने वाले लक्खी अमावस्या मेले की व्यवस्था एवं संचालन के लिए रविवार को प्रगतिशील कुमावत समिति श्री गणेश मंदिर में जगन्नाथ किरोडीवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेले के दौरान मंदिर साफ-सफाई, भंडारा-प्रसादी, व्यवस्था, सम्मान समारोह,भजन कार्यक्रम,बिजली-रोशनी, आय-व्यय , जलपान आदि सहित अनेक कार्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिव अमोलक पारमुवाल ने बताया कि हर बार गोगानवमी से लेकर अमावस्या तक परिक्रमार्थियों कि सेवा के लिए हमारी समिति सहयोग करती है जिसमें भजन, भंडारा,जलपान आदि लगातार चलते रहते हैं। इस दौरान कोषाध्यक्ष बिरजूराम कुमावत,डॉ राजेन्द्र कुमावत, शेखर चंद मरेठिया,फूलचंद लुहानीवाल, मातादीन कुमावत, रामनिवास उज्जीवाल,संतोष कुमावत,मूलचंद बींवाल, सोनाराम,प्रकार चंद जयपुर, बाबुलाल उज्जीवाल,रामावतार पारमुवाल, जनार्दन घोडेला, रामप्रताप नेमीवाल,नरेश भाटी आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button