शिक्षिकाओं को सावित्री बाई फुले पुरस्कार से सम्मानित किया
महात्मा फुले सर्किल बनाने की घोषणा
लक्ष्मणगढ़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लक्षमनगढ विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्वोजों की याद में किया जाने वाला कार्य व सेवा से बडा कोई पुण्य नहीं हो सकता। डोटासरा रविवार को यहां सैनी भवन में संतरा देवी आनन्द कुमार बागड़ी सेवा संस्थान की ओर से संतरा देवी बागड़ी की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित संतरा देवी बागड़ी स्मृति सावित्री बाई फुले पुरस्कार समारोह व पार्क में झूला व कुर्सी भेंट समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। डोटासरा ने सैनी समाज की मांग पर पंचायत समिति के सामने महात्मा फुले सर्किल बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि लक्षमनगढ का हर संभव विकास किया गया है तथा शेष रहे विकास के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने लक्षमनगढ में हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। प्रारंभ में स्व. संतरा देवी बागड़ी को पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह की अध्यक्षता सनवाली आश्रम के महंत शांतिनाथ महाराज ने की जबकि पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय,विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बूटोलिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष एडवोकेट एमपी सैनी, लक्षमनगढ व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु भूत, सैनी समाज के विनोद सैनी, संस्थान संरक्षक अनिल बागड़ी, सेवानिवृत्त लेखाधिकारी जगदीश डुण्डलोद, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष साकीर सौलंकी , सावित्री बाई फुले पुरस्कार से सम्मानित सजना सैनी व निर्मला महरिया मंचस्थ अतिथि थे। प्रारंभ में संस्थान के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने अतिथियों का परिचय देते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी व भावी रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सैनी, सज्जन सैनी व सत्यनारायण सैनी ने किया जबकि पूर्व पालिका अध्यक्ष एडवोकेट एमपी सैनी ने आभार जताया। इससे पूर्व पार्क के लिए झूला व कुर्सी भेंट की । इस अवसर पर महेश बागड़ी, राजकुमार कम्मा, प्रेमप्रकाश बागड़ी, पार्षद मुकेश सैनी,बादल सैनी सज्जन सैनी, लालचंद,भंवर लाल, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी, राकेश सैनी बगडिया स्कूल के सचिव पवन गोयनका, पालड़ीवाला इंस्टीट्यूट के प्राचार्य राकेश मालवीय, राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित छगन शास्त्री, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, पूर्णमल राकसिया, बनवारी पापटान, विनोद सिंगोदिया, रामावतार टांक, मदन लाल राकसिया,महावीर गौड़, सरपंच महेश ढेवा सिंगोदडा, नन्दलाल शर्मा पालड़ी सुल्तान भास्कर राजास, रामरतन ढाका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कस्वां , बजरंग पचार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुरड़ाराम धाभाई, जानकारी लाल सैनी,भागीरथ गौड़, धनश्याम गौड़,रतन भभैवा, कैलाश टांक, योगेश जाजम,राकेश टांक,शुभकरण चुनवाल,बलदेव चुनवाल, मनोज राकसिया, कैलाश टांक, राजकुमार भाटी, रामस्वरूप पीटीआई, ताराचंद सैनी, मुस्तफा, सिराजुद्दीन, अरविंद सैनी, अनिल गौड़, भागीरथ सैनी, ओमप्रकाश सैनी,राजकुमार बबेरवाल, झाबर मल सिंगोदिया, सुरेश बबेरवाल, अमित सनवाली,नथमल, मनीष चुनवाल मावलियों की ढाणी, जगदीश सैनी, रामावतार भभैवा, बुद्धि प्रकाश अलखपुरा गोदारान, महावीर मातवा मानासी,बजरंग सिंगोदडा, काशीप्रसाद टांक, कैलाश टांक, सेवा निवृत्त लेखाधिकारी सुरेन्द्र इन्दौरिया, गणेश चौहान, महेश तंवर, मानाराम, द्वारका प्रसाद खींची, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शुभकरण बिंवाल, रतन सिंह, इदरीस पठान, अरूण चौधरी, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतन मोदी, नर्सिंग नेता मनोज मिश्रा, नवीन शर्मा,ईशर सोनी,विमल सोनी, राजेश बिंवाल, दीपक पाण्डेय, शिशपाल बिजारणियां, विमल सोनी,ओमप्रकाश महरिया,यादव शास्त्री, अशोक राव,जाफर महामंत्री, सिराज अहमद,सदीक पंवार, रंगलाल रहनावा, नेमीचंद बगडी, गोविंद पंडित, पत्रकार अशोक पारीक, शशिकान्त पुजारी, राजेश राजू सैनी, मुकेश कुमावत, सुभाष रणावां,राम शर्मा, सरोज राकसिया बबीता बागड़ी, मनोज टांक सहित बड़ी संख्या में सैनी समाज के प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।