चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ईकोफ्रेंडली राजकीय बीडीके अस्पताल में पौधारोपण महोत्सव आयोजित

पौधारोपण महोत्सव के तहत 100 पौधे लगाए

झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बारिश के मौसम में बील पत्र का पेड़ लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल को सघन पौधारोपण अभियान एवं उत्कृष्ट साफ़ सफाई के कारण गत वर्ष ईकोफ्रेंडली अवार्ड से नवाजा गया था। बीडीके अस्पताल प्रदेश के लगभग 500 अस्पतालों में पहला ईकोफ्रेंडली अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल के विभिन्न पार्कों, वार्डों के बीच पड़ी बंजर भूमि को उद्यान के रूप में विकसित किया जा चुका है।

पौधारोपण में डॉ वीडी बाजिया, डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ रजनीश माथुर, डॉ हरलाल नेहरा, वैद्य महेश माटोलिया,डॉ द्विवेश ,नर्सिंग अधिकारी मुकेश मीणा, अमरचंद,मनीराम, राजकुमार,अंतरसिंह, नर्सिंग विद्यार्थी शुभम, हितेश,मोहित,प्रवीण, साहिल, राहुल,तालिब हुसैन,यशवेन्द्र सिंह, अब्दुल, योगेश आदि ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया एवं सरंक्षण की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button