ताजा खबरराजनीतिसीकर

बड़ी खबर : कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में पीसीसी चीफ डोटासरा ने NIA को लिखा पत्र

कन्हैयालाल के हत्यारे आतंकी रियाज के भाजपा सदस्य होने व भाजपा नेता कटारिया के साथ उनकी तस्वीरों की जांच की मांग को लेकर

भाजपा का काम आग लगाने का है दर्द बांटना हो तो कही नजर नहीं आते – डोटासरा

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस नोट जारी कर उदयपुर की घटना को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। इनके बीच एक अंधी दौड़ चल रही है जिसमें इन्हें बस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना है इसलिए ना इनके अंदर कोई संवेदनाएं बची हैं और ना ही प्रदेश को लेकर इनके पास कोई विजन है। यही वजह है कि घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद और हैदराबाद से मौज मस्ती काटकर वापस आने के बाद भाजपा के नेता कन्हैया लाल के घर जा रहे हैं। जबकि सीएम अशोक गहलोत अपना जोधपुर दौरा रद्द कर उदयपुर पहुंचे, डीजी, सीएस, एसीएस होम और मैं खुद सीएम गहलोत के साथ उदयपुर गया पर भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा.

डोटासरा ने कहा कि गुलाबचन्द कटारिया स्थानीय विधायक हैं और नेता प्रतिपक्ष हैं ऐसे में उनकी जिम्मेदारी थी कि वो इस माहौल में उदयपुर में रुकते एवं स्थिति को काबू में रखने में सरकार की मदद करते परन्तु 28 जून की घटना के अगले दिन ही वो हैदराबाद चले गए। उन्होंने बयान में कहा कि अब तो कन्हैया लाल के घर वसुंधरा राजे, गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम नेताओं में उनके घर जाने की होड़ मच गई है क्योंकि राजनीति चमकानी है । उन्होंने कहा कि जब उनके परिवार का गम बांटना था तब सब कहां थे। इन लोगों की घटना के प्रति गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिससे स्थिति पर चर्चा हो सके और राजस्थान में शान्ति बहाली की जा सके परन्तु ना तो नेता प्रतिपक्ष, ना उपनेता प्रतिपक्ष, ना ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उस बैठक में आए। राजस्थान की जनता आज सोचने को मजबूर है कि इतना गैर जिम्मेदार विपक्ष राजस्थान का क्या भला करेगा। उन्होंने कहा कि 28 जून को घटना हुई। राजस्थान भाजपा के नेता बताएं कि इस घटना के बाद वो सब कहां गायब थे। जब पूरा राजस्थान दुखी था, गम में था तब इनकी हैदराबाद के फाइव स्टार होटलों में जश्न मनाते हुए तस्वीरें सामने आ रही थीं। अब ये पॉलिटिकल टूरिस्ट बनकर उदयपुर जा रहे हैं और अनर्गल बातें कर रहे हैं।

भाजपा का काम आग लगाने का है पर किसी का दर्द बांटना हो तो ये कहीं नजर नहीं आते। इस घटना के अपराधियों के भाजपा नेताओं के साथ फोटो आ रही हैं। मीडिया के अनुसार ये भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। मीडिया में प्रकाशित खबर अनुसार जम्मू में पकड़ा गया आतंकी भाजपा के आईटी सेल का चीफ था। इनकी आतंकियों से कौनसी मिलीभगत है। श्री डोटासरा ने कहा कि उन्होंने NIA के डीजी को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की भी जांच की जाए।

Related Articles

Back to top button