चिकित्साचुरूताजा खबरवीडियो

Video News – प्रसव के बाद प्रसूता व नवजात की हुई मौत, अस्पताल के जड़ा ताला

घटना को लेकर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, जीएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

स्वास्थ्य केंद्र के आगे प्रदर्शन कर जताया आक्रोश, विधायक सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव दाउदसर में प्रसव के बाद नवजात एवं प्रसूता की हुई मौत मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे नारेबाजी कर अपना विरोध जताया तथा केंद्र के ताला लगा दिया। घटना की सूचना पर विधायक अभिनेष महर्षि, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार अशोक गौरा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभी तक ग्रामीण मौके पर डटे हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदसर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता निर्मला के प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसकी स्थिति क्रिटिकल हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र पर उपस्थित जीएनएम रामीदेवी ने प्रसूता को रैफर करने के बजाय केंद्र पर ही प्रसव करवा दिया, जिससे नवजात की हालत गंभीर हो गई, जिसे चूरू रैफर किया गया, लेकिन चूरू में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। करीब चार घंटे बाद प्रसूता को भी रैफर कर दिया, जहां पर उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए तथा मंगलवार को केंद्र के तालाबंदी कर अपना विरोध जताया और उपस्थित स्टाफ को बाहर निकाल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक, सीएमएचओ, डीवाईएसपी, तहसीलदार एवं एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणजन जीएनएम रामीदेवी की गिरफ्तारी एवं उसके घर तलाशी लेकर सरकारी दवाओं को जब्त कर उस पर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी था।

Related Articles

Back to top button