सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार प्रातः शहर के 132 केवी जीएसएस परिसर में 220 पौधे लगा कर उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी ली गयी। एईएन व वृक्ष मित्र राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षारोपण से पहले पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।SDM सुजानगढ़ विश्व पर्यावरण दिवस पर 132 केवी जीएसएस सुजानगढ़ में पौधरोपण हेतु संदेश देते हुएइसके बाद एईएन राजेन्द्र प्रजापत की अगुवाई में 220 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई।बता दे कि प्रजापत पिछले सात साल में जीएसएस में करीब तीन हजार सात सौ पौधे लगाकर हरा भरा बना चुके हैं। पौधारोपण व संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा थे। वहीं विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियन्ता महेश व्यास, प्रिंसिपल सरोज वीर पूनिया, शीतल मिश्रा, धन्नाराम प्रजापत, रणवीर सिंह महरिया, डॉ.घनश्याम नाथ कच्छावा, श्याम स्वर्णकार, बैंकर गजेंद्र सिंह शेखावत, एक्सईएन धीराचन्द शिवराण थे। इस दौरान राजेंद्र पथानिया, दिलीप किरोड़ीवाल, रतन सेन, चैनप्रकाश, नरेश खुड़िया, अनिल खुड़िया, प्रेमप्रकाश तुनवाल, भरत तुनवाल, रामलखन तुनवाल, दिलीप पारीक, राजेश सुंदरिया, सिकन्दर गजराज, मूलचंद तिवारी, शिक्षक ममता, लालचन्द गुलेरिया, मन्नालाल घासोलिया, सुमनेश शर्मा मौजूद थे। अतिथियों का एक्सईएन राम सिंह कोली, एईएन विश्वजीत रवि, एईएन सरोज मीणा, जेईएन अरुण मीणा, जेईएन आरिफ, जेईएन सुनील कुमार, जेईएन गौतम मेघवाल, जेईएन नवीन मीणा सहित तकनीकी कर्मचारियों ने स्वागत किया। संचालन कवि हरिराम गोपालपुरा ने किया।