ताजा खबरसीकरहादसा

सीकर शहर का पानी नानी गांव की ओर से निकालना हुआ जानलेवा

नानी चौराहा नेशनल हाईवे 52 पर प्रशासन द्वारा बिना कोई समुचित योजनाओं के सीकर शहर का पानी नानी गांव की ओर से निकाले जाने पर अक्सर दुर्घटना होती है । थोड़ी सी बारिश में ही बरसाती पानी जानलेवा हो जाता है । शुक्रवार को नानी गांव के ही नौजवान फूल चंद पुत्र भोलूराम 30 वर्ष की जलभराव में डूब जाने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के जिला सचिव कामरेड किशन पारीक, उसमान खान आदि घटनास्थल पहुंचे । माकपा नेताओं ने कहा कि प्रशासन की नाकामी से आज एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उपखंड अधिकारी व एडीएम से हुई वार्ता में जिला प्रशासन ने विशेष सहायता के जरिए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। सीपीएम ने मांग की है कि जलभराव निकासी को समुचित योजना के द्वारा सुनिश्चित किया जाए जिससे इलाके लोगों को मकान में आई दरारें व सीलन से राहत मिल सके और भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button