झुंझुनूताजा खबर

खिलाड़ी को हार से सबक लेना चाहिए – ढूकिया

चूड़ी अजीतगढ़ गांव में

मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षैत्र के चूड़ी अजीतगढ़ गांव में स्व. रमाकान्त वर्मा की पुण्यः स्मृति में युवा खेल मण्डल द्वारा रात्रि कालीन कब्बडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधी संजय वर्मा ने की। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला मुकुन्दगढ़ की टीम व गांगियासर की टीम के मध्य में हुआ जिसमें मुकुन्दगढ़ की टीम विजेता एवं गांगियासर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ढूकिया ने बताया कि शारीरिक क्षमता पर मानसिक एवं भावनात्मक स्थितियों का भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में खिलाडि़यों को हमेशा अपना मन अच्छा रखना चाहिए। खिलाड़ी को हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उससे सबक लेकर आगे अच्छी तैयारियों में जुटना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवीदत्त शर्मा, पूर्व ब्लॉक मेम्बर रणवीर सिंह कुल्हरी, मण्डावा मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, रोनक सिंह तंवर, गोविन्द सैनी, ताराचन्द दादरवाल, रामावतार सिंह शेखावत, नरेन्द्र टेलर, सुभाष तंवर, विनोद सैनी, रामावतार माटोलिया, भूराराम सैनी, सुशील जांगिड़, सुशील सैनी, मेधराज सैनी, हेमन्त खिजडोलिया, राकेश सैनी, बृजेन्द्र सिंह शेखावत, रामाकिशन वर्मा, राज कुमार दादरवाल, विधाद्यर दादरवाल, गोरी शंकर सैनी, महेन्द्र बारवाल, सुभाष बारवाल, हरि प्रसाद वर्मा व पवन छीपा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button