माह जनवरी 2023 के नियमित व माह दिसम्बर 2022 के
सीकर, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के आदेशानुसार माह जनवरी 2023 के नियमित व माह दिसम्बर 2022 के पीएमजीकेएवाई गेहूं वितरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तक बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने माह जनवरी 2023 का नियमित व माह दिसम्बर 2022 का पीएमजीकेएवाई गेंहूं अभी तक प्राप्त नही किया है वें उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान से 20 फरवरी 2023 तक गेहूं प्राप्त कर सकते है, साथ ही जिन परिवारों को आवेदन के आधार पर हाल ही में खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया है वों परिवार अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।