ताजा खबरसीकर

आमजन की समस्याओं का निस्तारण जल्द करें – जिला कलेक्टर

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने लोगों के सुने अभाव अभियोग, निस्तारण के दिये निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान गौचर भूमि, रास्तों एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, निजी भूमि पर सरकारी खर्चे से नलकूप बनाने, पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं खोलने तथा दस्तावेजों में नाम परिवर्तन करवाने संबंधित सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने आमजन से जुड़ी विभागीय समस्याओं तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जनसुनवाई में प्राप्त 39 प्रकरणों में से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर-दराज अंचलों से आये आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला कलेक्टर डॉ. यादव के समक्ष प्रस्तुत किये गये। उन्होंने सभी आवेदकों से चर्चा की उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही कर उन्हें राहत प्रदान की। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में जो नये प्रकरण प्राप्त हुए है उन सभी को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा तथा परिवादी को भी इसके संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सूचित किया जायेगा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा, सीडीईओ रामचंद्र पिलानिया, सीपीओ अरविंद सामौर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button