चुरूताजा खबर

जरूरतमंद परिवारो को घर पर तैयार कर 100 भोजन पैकेट किये वितरित

कोरोना विपदा के मध्य नजर

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन आदेश जारी होने के बाद लोग घरों में कैद हैं। इस कोरोना विपदा के मध्य नजर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शहर के समाजसेवी भी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। नगर में निर्धन, गरीब व असहाय कोई भी भूखा नहीं रहे इसी संकल्पना के साथ रतनगढ-शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी बाबूलाल बासनीवाला व चेन प्रकाश बासनीवाला द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अपने घर पर भोजन तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित कर रहे हैं। बासनी वाला ने बताया 5 दिनों से जारी निस्वार्थ सहयोग में जरूरतमंदों को चाय व प्रतिदिन लगभग 100 भोजन पैकेट घर पर तैयार कर इस भयंकर महामारी में जरूरतमंद परिवार के पास भोजन पैकेट पहुंचा कर सभी को घर में रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सलाह को अपनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस कार्य में अमित प्रजापत, नत्थू राम प्रजापत, पवन प्रजापत, सुनील प्रजापत, सुभाष प्रजापत सहित अनेक लोग सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button