भतीजे की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर
चूरु, [सुभाष प्रजापत ] दूधवाखारा थाना के गांव सहजूसर के पास एक सड़क हादसे में तारानगर एसडीएम ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी और उसका चाचा गंभीर घायल हो गए। घायलों को भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने अपनी गाड़ी से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया। कर्मचारी की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि चाचा का अस्पताल में इलाज जारी है।अस्पताल में सामने आया कि तारानगर के वार्ड चार निवासी संदीप भोजक तारानगर एसडीएम ऑफिस में काम करता है। वह अपने चाचा मुन्ना भोजक के साथ बाइक से चूरू किसी काम से आ रहा था। तभी गांव सहजूसर के पास एक गाय ने उनकी सड़क पर दौड़ती बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संदीप और मुन्ना भोजक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सड़क पर लहूलुहान पड़े दोनों की किसी ने सहायता नहीं की।वहां से भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्होंने दोनों को सड़क पर घायल पड़ा देखा। डॉ. वासुदेव चावला ने तुरन्त अपने साथियों की सहायता से घायलों को गाड़ी में बिठाया और चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने दोनों का इलाज शुरू किया। संदीप भोजक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसको हायर सेंटर रेफर किया गया।