भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] भारतीय जनता पार्टी श्रीमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजयुमो के आह्वान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 72 वें जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।इसके तहत शनिवार को श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्र के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।पार्टी के सजग एवम समर्पित युवाओ ने तीन सौ अडसठ यूनिट रक्त दान कर अपने हृदय सम्राट का जन्म दिन मनाया। भाजयुमो के अजीतगढ़ मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र डागर ने कहा कि पार्टी के युवाओं के रक्त की एक बूंद ने एक जीवन बचाने का पुनीत कर्म कर प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया है। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा के जिला प्रभारी दिनेश धाबाई, अर्जुन यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्र, जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव,अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान एडवोकेट शंकर लाल शर्मा,पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, जिला पार्षद महेंद्र रैगर,संयोजक भरत यादव, मंडल अध्यक्ष बोदूराम बुनकर,नगर अध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि देख दिखावा की परम्परा से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री के जन्म दिन को सेवा कार्यों के माध्यम से जनोपयोगी बनाने का हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर एस सी एस टी मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण मीना, पंचायत समिति सदस्य शमशेर सिंह, सरपंच हरसहाय गुर्जर, पवन सांई, पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, प्रभारी पूरण गुर्जर, भाजयुमो के श्रीमाधोपुर शहर अध्यक्ष प्रियंक सिंघी,देहात अध्यक्ष एड.कनिष्ठ गुर्जर, भारणी-मूंडरू अध्यक्ष झाबर यादव, तोड़ा- चिपलाटा अध्यक्ष अरुण शर्मा,थोई – झाड़ली अध्यक्ष अंकित सैनी,अजीतगढ़ – दिवारल अध्यक्ष सुरेंद्र डागर, एडवोकेट रामकिशन सैनी,कैलाश जाट,आई टी सेल प्रभारी सुरेश जांगिड़,मंडल महामंत्री गोपाल मंगावा, महेश दीक्षित,मक्खन लाल स्वामी, बाबू लाल यादव,प्रदेश कार्य कारिणी के पूर्व सदस्य जी एल टेलर,भवानी शंकर पारीक, विष्णु चौधरी,अजीत चौधरी,कमलेश कुमावत,आनंद जोशी,वैद्य कैलाश शर्मा, रामधन, श्रवण आचार्य सहित अनेक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।