चुरूताजा खबर

कवि किशोर कल्पनाकांत की पुण्यतिथि मनाई

कल्पनाकांत स्मृति साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] काव्ययोगी किशोर कल्पनाकांत स्मृति साहित्य शोध संस्थान के तत्वावधान में रविवार की रात कवि किशोर कल्पनाकांत की पुण्यतिथि मनाई गई। संस्थान के अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी की अध्यक्षता में राधा-माधव कुंज में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से हुआ। इस दौरान ओमप्रकाश मंगलहारा ने कल्पनाकांत के जीवन से जुड़े प्रसंग उपस्थित लोगों को बताएं। युवा साहित्यकार मनोज चारण, युवा कवि अरविंद मिश्रा, प्राध्यापक सुभाषचन्द्र मीणा , लक्ष्मीनारायण सोनी , हेमंत रूंथला आदि ने गोष्ठी में गीतों के माध्यम से भावों की अभिव्यक्ति दी। वैद्य गोस्वामी ने कहा कि कल्पनाकांत मायड़भासा राजस्थानी के सच्चे सपूत और अद्भुत शब्द शिल्पी थे। कार्यक्रम के समापन पर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को कला जगत की अपूरणीय क्षति बताया गया। संस्था सचिव कुलदीप व्यास द्वारा लता जी का गीत “जिन्दगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा” की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button