झुंझुनूताजा खबर

पाँच सूत्री मांगों को लेकर कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, [ कैलाश बबेरवाल ] जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम राजस्थान अधिनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सूचना सहायक सतवीर सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान के आईटी कर्मचारी विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों के संबंध में प्रयासरत हैं, वर्तमान में सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री द्वारा जारी फेसबुक, टि्वटर पोस्ट पर अपनी मांगों के संबंध में प्रत्येक आईटी कर्मचारी द्वारा कमेंट कर इस बारे में अवगत करवाया जा रहा है। साथ ही वर्तमान में सभी विधायकों, जिला कलेक्टरों, उपखंड अधिकारियों, विभागाध्यक्ष आईटी कार्मिकों की कार्यशैली से प्रभावित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को आज अपने-अपने कार्यालयों में आईटी कार्मिकों की डिमांड की जाती है। परंतु किसी भी स्तर पर आईटी कार्मिकों की मांग पर अभी तक न्याय संगत निर्णय नहीं लिया गया है। आईटी कार्मिकों की वर्तमान लंबित पाँच मांग इस प्रकार है। सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे 4200 एवं सूचना सहायक की ग्रेड पे 3600 की जाए। प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर, सूचना सहायक के पद 1:3 के अनुपात में किए जाएं। ताकि वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ हो सके। ग्रेड पे 2800 के दो स्लैब को हटाकर एक ग्रेड पे का एक ही स्लैब एल-9 लागू किया जाए। विभाग में पद स्थापित समस्त कार्मिक प्रतिदिन 8 से 10 घंटे कंप्यूटर पर कार्य करते हैं जिसके कारण कार्मिकों को आंखों एवं पेट दर्द की समस्या से ग्रसित होना पड़ता है। इन कार्मिकों को अन्य संवर्गों की भांति कठिन पारिश्रमिक भत्ता दिया जाए। प्रोग्रामर की विभागीय भर्ती में विभाग में कार्यरत सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक को 20% विभागीय कोटा प्रदान किया जाए। राजस्थान अधिनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर आगामी बजट सत्र में अल्प वेतनभोगी आईटी कार्मिकों की मांगों पर संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आदेश जारी कर लाभान्वित किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ उदयपुरवाटी यशवंत सिंह, सुभाष चंद्र, दिलीप कुमार, कैलाश सिंगोदिया, अमित सैनी, नदीम सहित दर्जनों सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button