कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बतौर पुलिस मित्र के रुप में सेवा कर रहे सुशील सैनी ने अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची से बचकर अनूठी पहल की। सैनी ने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवा दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी के डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मियों का माला व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। अस्पताल में डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. रीना अग्रवाल, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, नर्सिंग तथा अन्य मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया। वहीं पुलिस थाने में सीआई भगवान सहाय मीणा की मौजूदगी में पुलिस स्टाफ, पुलिस मित्र, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स का माला व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। सैनी ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को फल भी वितरित किये गए। जन्मदिन पर फिजूलखर्ची से बचकर महामारी में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान व सत्कार करके कोरोना की लड़ाई में हर समय खड़े रहने की बात कही। इस दौरान सीओंसी जिला संयोजक नितेश सैनी, भाजयुमो अध्यक्ष ललित कुमार सोनी, राजेन्द्र सैनी, सुभाष राजोरिया, संदीप चौधरी, शिंभू दयाल, विकास सैनी, लोकेश सैनी सहित मौजूद थे।