झुंझुनूताजा खबर

पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

सामाजिक संस्थाओ के कार्यो को सराहा

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] थाना परिसर में आज सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने सीएलजी सदस्यों व आमजन की बैठक ली। बैठक के दौरान एसपी शर्मा ने बैठक में मौजूद लोगो से समस्याओ व उनसे जुड़े सुझावों के बारे में जानकारी ली। जिप सदस्य सोमवीर लांबा ने बुहाना – चिड़ावा रोड पर ट्रैफिक की समस्या बताते हुए वहां पर सुबह दस से शाम चार बजे तक पुलिस कर्मी लगाए जाने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में अशोक सैन ने कस्बे में फ़ैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की बात रखी। इसके साथ ही बैठक में सदस्यों ने अन्य मुद्दे भी उठाये। बैठक में चिड़ावा वृताधिकारी आरपी शर्मा,पार्षद महावीर सैनी ,राजेंद्र नायक ,अशोक जांगिड़ ,बाबूलाल डिडवानिया ,सजन वर्मा ,राजेंद्र जांगिड़ ,अमित गुप्ता ,राजेंद्र सैन ,जयवीर चिमाकाबास ,संजय गोयल,अनिल बिलोटिया ,संदीप शर्मा ,संतोष कुमावत , मोतीलाल यादव ,सजन सैनी ,पूर्व सरपंच बलबीर राव,राजकरण भड़िया ,जितेंद्र महमिया ,प्रदीप जांगिड़ ,डॉ ओपी पूनिया ,नंदकिशोर ,रमेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
-सामाजिक संस्थाओ के कार्यो को सराहा
आमजन व सीएलजी की बैठक के दौरान कस्बे में संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति,सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति,गौ रक्षा सेवा समिति के कार्यो से रूबरू होकर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए कहा की क्षेत्र में मानव जीवन व गौ वंश की रक्षा के लिए समितियां जो ये नेक कार्य कर रही है उनसे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगो को भी इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए।

Related Articles

Back to top button