गैंग के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
अजीतगढ़, [विमल इन्दौरिया] स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को डंपर चोरी करने वाली गैग के एक सदस्य असगर मेव को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद दत्ता एवं सीकर पुलिस अधीक्षक करन शर्मा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध करित करने वाले अपरधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरिधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील जांगिड़ की टीम ने बाघोर रहमत का बास तिजारा निवासी असगर मेव को गिरफ्तार कर डंपर चोरी की मेवात गैंग का पर्दाफाश किया है।
एक दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा हो सकता है।वारदात को फर्जी नंबरों की क्रेटा गाड़ी से अंजाम दिया गया था।