झुंझुनू, जिले में विद्यालयों के शैक्षिक व भौतिक विकास के विशेष अभियान के तहत नवक्रमोन्नत राउमावि बामनवास के लिए ग्रामीणों ने सीबीईओ सिंघराज सिंघल व विद्यालय स्टाफ की प्रेरणा से कम्प्यूटर लेब स्थापना हेतु सहयोग राशि जुटाई है। इस मे रामनिवास महला,धर्मेन्द्र नरुका व नवयुवक मंडल पिथाना जोहड़ ने ग्यारह-ग्यारह हजार,खान ट्रेडर्स चिड़ावा,मोहरसिंह चाहर व हीरालाल जांगिड़ ने इक्यावन – इक्यावन सौ रुपये भेंट किये हैं। इस सम्बंध में बुधवार को प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा ने पिचहत्तर हजार सात सौ पचास रुपये का चेक सीबीईओ सिंघराज सिंघल,एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल व आरपी महिपाल सिंह को प्रदान किया। प्रभारी एपीसी तेतरवाल ने बताया कि इस राशि को समसा कार्यालय झुन्झुनू के माध्यम से जयपुर भिजवाया जाएगा। उसके बाद जनसहयोग की पच्चीस प्रतिशत राशि के साथ पिचहतर प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी जिससे विद्यालय के लिए तीन लाख तीन हजार की लागत से अधुनिक कम्प्यूटर लेब की स्वीकृति जारी होगी।
इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य रामनिवास महला,धर्मेंद्र नरुका,प्रह्लाद डांगी, संजय डांगी,संजीव डांगी, प्रमोद चाहर,महेंद्र शर्मा,नवीन नायक,विद्याधर पायल के साथ ही स्टाफ सदस्य सुभाष डेला प्रधानाध्यापक पिथाना जोहड़, संतोष,सुजाता, राजेन्द्र, रघुवीर,कुलदीप,सुमन,संजू,विजय झाझड़िया आदि भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यालय के स्वच्छ व हरे भरे प्रांगण व अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय दो वर्ष पूर्व मुख्य मंत्री से राजस्थान का श्रेष्ठ उत्कृष्ट विद्यालय पुरुस्कार प्राप्त कर चुका है।