आठ अभियुक्त पिस्टल एवं अन्य हथियारों सहित गिरफ्तार
झुंझुनू, शनिवार की रात्रि 9 बजे झुंझुनू पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अरविंद उर्फ गब्बर, देशबंधु, विश्व बंधु, रवि बलौदा, वीरेंद्र चौधरी तथा इनके साथ चार-पांच लड़के दो गाड़ियां लेकर गुढ़ा मोड़ के पास लगे होर्डिंग की आड़ में खड़े हैं जिनके पास एक बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरो कैंपर व क्रेटा गाड़ी जो झुंझुनू नंबरों की है। यह सभी लोग अपराधी किस्म के हैं इनके पास अवैध हथियार हैं। झुंझुनू शहर में किसी बड़े व्यापारी के डकैती डालने की योजना बना रही हैं। मुखबिर की सूचना पर श्रवण कुमार सहायक उप निरीक्षक जाब्ते के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंचे तो एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर सफेद रंग तथा पीछे क्रेटा गाड़ी नजर आई। उप निरीक्षक द्वारा सरकारी वाहन को उन गाड़ियों के आगे लगाकर घेरा डाल कर नाम पता पूछा तो सामने आया अरविंद उर्फ गब्बर झाझड़िया व उनके साथी। इसी दौरान अचानक पास में खड़े रवि बलौदा ने अपने पेंट में से पिस्टल निकालकर कांस्टेबल प्रवीण कुमार पर निशाना साधा और गोली प्रवीण कांस्टेबल के बगल से होकर निकल गई अन्यथा उसकी जान जा सकती थी। फायर करते ही रवि बलौदा, दीपक बेनीवाल, वीरेंद्र चौधरी, मनजीत झांझड़िया पीछे खड़ी क्रेटा गाड़ी में बैठने लगे। शेष बचे व्यक्तियों को जाब्ते की मदद से काबू कर श्रवण कुमार सहायक निरीक्षक, दिनेश कांस्टेबल, प्रवीण, जितेंद्र ने सरकारी गाड़ी चालक अंकित ने क्रेटा गाड़ी का पीछा कर पशु चिकित्सालय के पास गाड़ी आगे लगाकर रोकी। इस दौरान मंजीत झांझड़िया, वीरेंद्र चौधरी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए एवं रवि बलौदा व दीपक बेनीवाल को काबू कर क्रेटा गाड़ी को वापस गुडा मोड लाया गया एवं रवि बलौदा की तलाशी ली तो उसके पास 32 बोर की पिस्टल तथा मैगजीन में चार जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा मिला। बिना नम्बर बोलेरो कैंपर क्रेटा गाड़ी को बतौर वजह सबूत जप्त किया गया। डकैती की योजना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें अरविंद झांझड़िया उर्फ गब्बर पुत्र सुभाष जाति जाट निवासी हमीरी कला जिला झुंझुनू, देशबंधु पुत्र बलबीर सिंह जाति जाट निवासी नुन्द हाल गोलई मोड़ झुंझुनू, विश्व बंधु पुत्र बलवीर सिंह जाति जाट निवासी नुन्द हाल गोलाई मोड झुंझुनू दोनों सगे भाई हैं। लोकेश पुत्र विनोद कुमार जाति मेघवाल निवासी कारी, हितिक पुत्र संजय मील जाति जाट निवासी मीलों की ढाणी उदावास, संदीप पुत्र हरी सिंह जाति जाट निवासी बुड़ास सादुलपुर, रवि बलौदा पुत्र दलीप सिंह जाट निवासी बजावा, दीपक बेनीवाल पुत्र दरियाव सिंह जाति जाट निवासी ढणढारिया हाल सुल्तान सिटी झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अरविंद झांझड़िया उर्फ गब्बर के पूर्व में 3 प्रकरण मारपीट आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के आरोप दर्ज हैं। वहीं देशबंधु व विश्व बंधु के खिलाफ 6-6 प्रकरण मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, गाड़ी तोड़फोड़ व जलाने के मामले दर्ज हैं। वहीं रवि बलौदा के तीन प्रकरण हत्या, प्रयास, मारपीट के दर्ज हैं।
यह रहे टीम में शामिल-पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा गठित टीम में लोकेंद्र दादरवाल सीओ सिटी के नेतृत्व में थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनू गोपाल सिंह ढाका, उप निरीक्षक श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल पवन, दिनेश कुमार मुख्य आरक्षी प्रभारी साइबर सैल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, कांस्टेबल दिनेश, योगेंद्र, जितेंद्र, अंकित शामिल रहे।