चुरूताजा खबर

कमल पर हाथ का लहरा परचम

नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 के उपचुनाव में

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] शहर की नगर पालिका के वार्ड नंबर 32 के उपचुनाव में कोंग्रेस के प्रत्याशी ने 160 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराकर मारी बाजी, रविवार को आए रिजल्ट में कांग्रेस के प्रत्याशी सबीना बानो ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपना जीत का श्रेय वार्ड की जनता को दिया है। उन्होंने कहा यह जीत वार्ड की जीत है वार्ड के कामों के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। प्रत्याशी विजय होने पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खां बुधवाली, सफाई कर्मचारी आयोग (राज्यमंत्री) किशनलाल जेदिया तथा वार्ड के लोगों ने जीत के प्रत्याशी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया पार्टी। हाईकमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर सरदाशहर में लगाए गए स्टार प्रचार के रंग लाए मेहनत,वार्ड नंबर 32 के उपचुनाव में पीसीसी सचिव विशाल जांगिड़, व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य (तथा) बीकानेर संभाग के प्रभारी रामजी लाल शर्मा के अथक प्रयासों से मिली जीत, दोनों ही नेताओं ने पिछले 15 दिनों से सरदाशहर में डेरा डाल रखा है। दोनों ही नेताओं ने वार्ड के लोगों से प्रतिदिन डोर टू डोर जनसंपर्क किया तथा चुनाव में सक्रिय रहकर अपनी भूमिका निभाई। तथा राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजना के बारे में लोगों को बताया। नेताओं द्वारा 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में अनिल शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील भी जनता से कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button