सीकर में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बीच
सीकर में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बीच दोपहर बाद माहौल गर्माया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों और समर्थकों को खदेड़ा जिसमें कई घायल हो गए। पुलिस ने पूर्व विधायक पेमाराम, किशन पारीक सहित 3 दर्जन समर्थकों को हिरासत में लिया है। जिससे शहर में तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय में परिणाम में धांधली को लेकर एसएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन पर उतर आए। पुलिस ने रोकना चाहा तो वह धरने पर बैठ गए। इसके बाद कार्यकर्ता कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां भी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में छात्र वापस कॉलेज की तरफ आने लगे। इसी दौरान कल्याण सर्किल पर तैनात पुलिस जाब्ते ने उन्हें खदेडऩा शुरू किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए एसएफआई कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को जमकर खदेड़ा। पुलिस ने जाट बोर्डिंग छात्रावास में घुसकर भी सर्मथकों को बाहर निकाला और डंडे बरसाते हुए गाड़ी में डालकर ले गई। पुलिस के लाठीचार्ज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवदीप की दोनों टांगे टूटी जिसे गंभीर हालत में एसके अस्पताल में भर्ती करवाया। एसएफआई ने कॉलेज के प्राचार्य भूपेन्द्र दुल्लड़ पर चुनाव परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले एसएफआई ने अध्यक्ष पद पर छात्रा नीरज महला को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन प्राचार्य ने छात्रा का नामांकन से पहले ही प्रवेश रद्द कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्राचार्य ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पहले छात्रा का नामांकन रद्द कर दिया। अब हमारा पूरा पैनल जीत रहा है तो वह मतगणना में धांधली कर जानबूझकर प्रत्याशी को हराने में लगे है।